Hindi
Saturday 11th of May 2024
0
نفر 0

ईरान के साथ जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस का आर्थिक चैनल पंजीकृत... हटेगी आर्थिक लेन- देन की बाधा

ईरान के साथ जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस का आर्थिक चैनल पंजीकृत... हटेगी आर्थिक लेन- देन की बाधा

ब्रिटेन में ईरान के राजदूत ने कहा है कि ईरान के साथ जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस के आर्थिक चैनल के पंजीकरण का काम पूरा हो गया है और किसी भी समय इसकी औपचारिक घोषणा की जा सकती है।

हमीद बईदीनेजाद ने गुरुवार को ट्वीट किया है कि इस आर्थिक संस्था के मुख्यालय को इन्सटेक्स का नाम दिया गया है जो पेरिस में है और तीनों युरोपीय देश उसके शेयर धारक हैं और एक जर्मन व्यक्ति उसका प्रमुख है। 

जर्मनी के न्यूज़ चैनल एनडीआर ने भी गुरुवार को कहा है कि जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन ने ईरान के साथ आर्थिक लेन-देन का चैनल बना लिया है जिसका नाम इन्सटेक्स रखा गया है। 

रिपोर्ट के अनुसार पेरिस में इस संस्था का मुख्यालय होगा, जर्मन बैंककार उसका प्रमुख और ब्रिटेन, निरीक्षण समिति का प्रमुख है और तीनों देशों के विदेशमंत्रालयों से एक एक अधिकारी समिति में सदस्य होगा तथा अन्य युरोपीय देश में इस चैनल में शामिल हो सकते हैं। 

इस चैनल की वजह से बैंकों के लिए अमरीकी प्रतिबंधों के बावजूद ईरान के साथ व्यापारिक लेन देन करना संभव हो जाएगा। 

पहले चरण में इस आर्थिक चैनल द्वारा खाद्य सामाग्री, दवा और चिकित्सा उपकरण शामिल होंगे और बाद में उसका दायरा बढ़ाया जा सकता है। 

ईरान के परमाणु समझौते से अमरीका के निकलने के बाद ईरान और युरोप ने अमरीकी प्रतिबंधों से मुकाबला करने के मार्गों पर विचार विमर्श करना आरंभ कर दिया था। 

0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

सऊदी अरब के शियों की मज़लूमियत का ...
यज़ीद रियाही के पुत्र हुर की ...
एतेमाद व सबाते क़दम
कैसी होगी मौत के बाद की जिंदगी
ग्यारह सऊदी शहज़ादे गिरफ़्तार।
कोसोवो में सऊदी चरमपंथी वहाबियत ...
आत्महत्या
चिकित्सक 5
यमनी सेना के जवाबी हमले में कई ...
यमन पर अतिक्रमण में इस्राईल की ...

 
user comment