Hindi
Wednesday 8th of May 2024
0
نفر 0

यमन, आत्मघाती हमले में 45 सैनिक मारे गए।

यमन के दक्षिणी शहर अदन में एक बम धमाके में पूर्व राष्ट्रपति मंसूर हादी के समर्थक 45 सैनिक मारे गए। स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को यह धमाका अदन में एक सैन्य छावनी में हुआ जहां बड़ी संख्या में सैनिक अपनी तनख़्वाह का चेक लेने के लिए इकट्ठा थे कि एक आत्मघाती ने ख़ुद को धमाके से उड़ा लिया। इस हमले में 50
यमन, आत्मघाती हमले में 45 सैनिक मारे गए।

यमन के दक्षिणी शहर अदन में एक बम धमाके में पूर्व राष्ट्रपति मंसूर हादी के समर्थक 45 सैनिक मारे गए।
स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को यह धमाका अदन में एक सैन्य छावनी में हुआ जहां बड़ी संख्या में सैनिक अपनी तनख़्वाह का चेक लेने के लिए इकट्ठा थे कि एक आत्मघाती ने ख़ुद को धमाके से उड़ा लिया। इस हमले में 50 सैनिक घायल भी हुए हैं।
सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट हुए बयान में आतंकवादी गुट दाइश ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है लेकिन इस दावे की पुष्टि होना बाक़ी है। अदन शहर पर इस समय सऊदी समर्थित फ़ोर्स का नियंत्रण है।
तकफ़ीरी आतंकवादी यमन पर सऊदी अरब के निरंतर जारी हमले से उत्पन्न स्थिति से फ़ायदा उठा रहे हैं।
यमन पर 26 मार्च 2015 से सऊदी अरब का हमला जारी है। इन हमलों में अब तक यमनी मॉनिट्रिंग ग्रुप के अनुसार कम से कम 11400 बेगुनाह नागरिक मारे जा चुके हैं।
मंसूर हादी 2014 में इस्तीफ़ा देने के बाद सऊदी अरब फ़रार हो गए थे। वह नवंबर 2015 में अदन लौटे।
नजरान में 4 सऊदी सैनिक मारे गए
दूसरी ओर यमन पर सऊदी अरब के जारी अतिक्रमण के जवाब में यमनी फ़ोर्सेज़ की कार्यवाही में कम से कम 4 सऊदी सैनिक मारे गए।
अंसारुल्लाह के जियालों ने घटक फ़ोर्स के साथ मिलकर सऊदी अरब के दक्षिणी क्षेत्र नजरान में स्थित सऊदी अरब की एक सैन्य छावनी पर कार्यवाही की। इस कार्यवाही में कई सऊदी सैनिक घायल भी हुए हैं।
यमनी फ़ोर्सेज़ ने इसी प्रकार दक्षिण-पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्र जीज़ान में उस स्थान पर तोपख़ानों और रॉकेट से कार्यवाही की जहां सऊदी सैनिक इकट्ठा थे।

0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

मदीना और रियाद में कुरान के अपमान ...
विज्ञान, नब्यों की विरासत"पर ...
इराक़ में ताबड़तोड़ आतंकी हमले, ...
अब इराक़ में लॉन्च हुआ आईएस ...
रूस नए समुद्री उपकरणों के साथ ...
पाकिस्तानी शियाओं ने सीरिया और ...
हज़रत अली . की नसीहत।
ज़ायोनी सेना ने किया एक और ...
कश्‍मीर में अलगाववादी नेता की ...
सीरिया, कई शहरों में आतंकी हमले, कई ...

 
user comment