Hindi
Thursday 25th of April 2024
0
نفر 0

ताजे लताफत हैं फातेमा

ताजे लताफत हैं फातेमा

इंसानियत का ताजे लताफत हैं फातेमा
बादे रसूल आयऐ रहमत हैं फातेमा
दुनिया मे राज़दारे मशीयत है फातेमा
एक गोशा ए हिजाबे नबूवत है फातेमा

सिनफे निसा को इल्म की आवाज़ मिल गई।
इन के करम से क़ूवते परवाज़ मिल गई।

....................................................................................
गुलहा ए रंगो बू को तबस्सुम हुआ नसीब
लैला ए जूस्तजू को तकल्लुम हुआ नसीब
दुनिया ए गुफ्तगू को तरन्नुम हुआ नसीब
दरया ए आरज़ू को तलातुम हुआ नसीब

निस्वानियत उरूजे बशर तक पहुँच गई।
ये शाम भी नमूदे सहर तक पहुँच गई।

.....................................................................................

कुरआन के शऊर की तकमील हो गई
गोया किताबे फख्ऱ की तनज़ील हो गई
फरज़ानगीऐ हयात मे तहलील हो गई
एक दूसरे निज़ाम की तशकील हो गई

मरयम का फख्ऱ एक झलक सी दिखा गया।
ज़हरा का अक्स ज़हने रसा मे समा गया।

......................................................................................

रफतार मे नकाज़त ए रफतारे मूस्तफा
गुफतार मे फसाहते गुफ्तारे मुस्तफा
किरदार मे बुलन्दीये किरदारे मुस्तफा
अतवार मे छुपे हुऐ अतवारे मुस्तफा

पैग़म्बरे जलील की सीरत का आईना।
उस्तादे जिबरईल की अज़मत का आईना।

.......................................................................................

सिद्दीक़ा ओ बतूल, ज़कीया, मोअज़्ज़मा
बे मिस्ल आबिदाओ अक़ीलाओ सालेहा
सरकारे दो जहाँ के नवासोओ की वालिदा
खूश्नुदी ए खुदा  की तलबगार सय्यदा   

ताज़ीम जिनकी करते थे सुल्तान अम्बिया।
है जिनके दम से मज़हब ए इस्लाम की बक़ा।

........................................................................................

खुद्दार हक़ शनास मोहब्बत की नुक्तादां
ताहा की जान, काबा ए इफ्फत की पास्बां
है सजदागाहे जिन्नो मलक जिनका आस्तां
हसनैन जिनकी गोद मे पलकर हुऐ जवां

शौहर हैं जिनके नाज़िशे कौनेने मुरतुज़ा।
मुश्किल कुशा ए कौनो मकां शाहे लाफता।

…………………………………………………………………

वासिफ अज़ल से वासिफे आले इबा हुँ मैं
जिस पर वफा को नाज़ है वो बावफा हुँ मैं
हुस्ने तलब से अरशे सुखन पा गया हुँ मै
दरबारे ज़ुलजलाल मे पहुचां हुआ हुँ मै

है क़ुदसीयो मे शोर सलातो सलाम का।
क्या मरतबा है खातमे खैरूल अनाम का।

0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

हज़रत आयतुल्लाह ख़ामेनई के ...
2014 में सबसे अधिक हुईं बच्चों के साथ ...
शिकवा
हक़ निभाना मेरे हुसैन का है,
कोई 'अनीस' कोई आशना नहीं रखते
जवाबे शिकवा
फज़ीलतो का समन्दर बतूल हैं
मेरा हुसैन (अ:स) क्या है
सूरए माएदा की तफसीर
शब्बीर का पैग़ाम सुनाने न दिया।

 
user comment