Hindi
Tuesday 16th of April 2024
0
نفر 0

अफ़ग़ानिस्तान, काबुल विस्फ़ोट में 8 की मौत, 25 घायल।

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में ऐसे समय एक बम धमाके में कम से कम 8 लोग हताहत और कम से कम 25 लोग घायल हुए हैं कि इससे पहले अमरीकी दूतावास की ओर से 1 मई को यह संभावना जतायी गयी थी कि काबुल सहित अफ़ग़ानिस्तान के अनेक इलाक़ों में आतंकवादी हमले हो सकते हैं।
घायलों में 3 अमरीकी सैनिक भी हैं। यह धमाका बुधवार की सुबह भीड़-भाड़ के समय काबुल के मकरोयान इलाक़े में हुआ।
यह धमाका काबुल में अमरीकी दूतावास के निकट हुआ। समझा जाता है कि इस धमाके का लक्ष्य नेटो के बक्तर बंद वाहनों का काफ़िला था।
मरने वालों में सबके सब अफ़ग़ान नागरिक हैं। धमाका इतना भीषण था कि कई निजी कारें तबाह हो गयीं या बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुयीं।
तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी ली है और साथ ही दावा किया है कि इस धमाके में 8 अमरीकी सैनिक मारे गए और अनेक घायल हुए।
काबुल से संवाददाता के अनुसार, आक्रमणकारी ने मकरोयान इलाक़े में अब्दुल हक़ चौराहे के निकट, ख़ुद को विदेशी सैनिकों के बक्तरबंद वाहनों के काफ़िले के सामने उड़ा लिया।
ग़ौरतलब है कि इससे पहले 1 मई को काबुल में अमरीकी दूतावास ने इस बात की संभावना व्यक्त की थी कि अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी सहित इस देश के कई क्षेत्रों में आतंकवादी हमले हो सकते हैं।
अमरीका की ओर से आतंकवादी हमलों की संभावना की बात ऐसे समय में कही जा रही है कि जब हाल ही में अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका विरोधी प्रदर्शन हुए हैं।


0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

शिया मुसलमानों की मस्जिदों पर ...
हज़रत अली की शहादत की वर्षगांठ पर ...
क़तर में तालेबान तथा ...
एक यहूदी किशोर की पश्चाताप
21 रमज़ान, हज़रत अली की शहादत की ...
इस्लाम धर्म में विरासत का क़ानून
सूरे रअद का की तफसीर 2
तीन पश्चातापी मुसलमान 2
हिज़्बुल्लाह कुछ मिनटों में कर ...
आले ख़लीफ़ा शासन ने लगाया बहरैन ...

 
user comment