Hindi
Thursday 25th of April 2024
0
نفر 0

ट्रम्प, अफ़ग़ानिस्तान से निकलने में गंभीर हैंः तालेबान

ट्रम्प, अफ़ग़ानिस्तान से निकलने में गंभीर हैंः तालेबान

तालेबान का कहना है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प अफ़ग़ानिस्तान से निकलने के लिए गंभीर हैं।

एएफ़पी से बात करते हुए तालेबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अमरीका से शांति समझौता सैद्धांतिक फ़्रेमवर्क तक पहुंच चुका है जिस पर यदि अमल होता है और यदि अमरीकी गंभीर कार्यवाही करते हुए समझौते पर कटिबद्ध रहते हैं तो हमें आशा है कि अमरीका, अफ़ग़ानिस्तान पर अपना क़ब्ज़ा ख़त्म कर देगा।

उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि डोनल्ड ट्रम्प अफ़ग़ानिस्तना से निकलने के लिए गंभीर हैं।

ज्ञात रहे कि अफ़ग़ानिस्तान के मामले में अमरीका के विशेष दूत ज़लमी ख़लीलज़ाद ने भी जारी सप्ताह समझौते के मसौदे के फ़्रेमवर्क से संबंधित बात की थी किन्तु उन्होंने सचेत किया था कि अभी अमरीका के निकलने सहित समझौते के लिए दूसरी महत्वपूर्ण रुकावटें दूर करना अभी बाक़ी है।

विशेषज्ञों ने अफ़ग़ान विवाद के हवाले से होने वाली हालिया प्रगति को महत्वपूर्ण क़रार दिया है। तालेबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि विदेशी सैनिकों का निष्कासन हमारा हमला लक्ष्य है।

उनका कहना था कि दूसरा यह कि हम देश में इस्लामी व्यवस्था लागू करना चाहते हैं जिससे अफ़ग़ान जनता की यह आशा ख़त्म होती जा रही है कि कट्टरपंथी, देश में 2001 से स्थापित लोकतांत्रिक व्यवस्था का भाग बनेंगे।


0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

बहरैन, शेख़ ईसा क़ासिम की ...
इल्म हासिल करना सबसे बड़ी इबादत ...
शैख़ ज़कज़की की रिहाई की मांग को ...
किस हद तक गिरती जा रही हैं सरकारें?!
दोहा वार्ता किस दिशा में आगे बढ़ ...
नाइजीरिया में सेना द्वारा ...
मुसलमानों में आक्रोशः ...
चीन का सैन्य बजट बढ़ा, पड़ोसी देश ...
श्रीलंका में होटलों और गिरजाघरों ...
इल्म

 
user comment