Hindi
Tuesday 23rd of April 2024
0
نفر 0

पापी तथा पश्चाताप पर क्षमता 7

पापी तथा पश्चाताप पर क्षमता 7

 

पुस्तक का नामः पश्चाताप दया का आलंग्न

लेखकः आयतुल्ला अनसारीयान

 

इसके पहले वाले लेख मे आपने इस बात का अध्ययन किया जो पापी अपने अतीत की क्षतिपूर्ति नही करता वह कयामत मे चिल्लाएगा तथा तमन्ना करेगा जिसका उत्तर ईश्वर ने दिया हाँ, निश्चित रूप से मेरे छंद (मेरी आयात) तेरे मार्गदर्शन हेतु तुझ तक आयी थी, तूने उन्हे झुटलाया (इनकार किया) और मेरे आदेश के विपरीत बगावत के मार्ग का चयन किया, और तू नासतिक था। इस लेख मे आप इस बात का अध्ययन करने को मिलेगा कि उस दिन कौन सी चीज मनुष्य के काम आने वाली है।

उस दिन पापी को बचाने हेतु धर्म और अमल के अतिरिक्त कोई चीज़ स्वीकार नही की जाएगी, और उसके मस्तिष्क पर निंदा की मुहर लगा दी जाएगी।

 

 وَلَوْ أَنَّ لِلَّذِينَ ظَلَمُوا مَا فِي الاَْرْضِ جَمِيعاً وَمِثْلَهُ مَعَهُ لاَفْتَدَوْا بِهِ مِن سُوءِ الْعَذَابِ يَوْمَ الْقِيَامَةِ وَبَدَا لَهُم مِنَ اللَّهِ مَا لَمْ يَكُونُوا يَحْتَسِبُونَ 

 

वलो अन्ना लिल्लज़ीना ज़लामू माफ़िलअर्ज़े जमाअव वमिसलहु माआहु लफ़तदौ बेहि मिन सूइलअज़ाबे यौमल क़ियामते वबदआलहुम मिनल्लाहे मालम यकूनो यहतसेबूना[1]

सभी चीज़े जो पृथ्वी पर है यदि अत्याचारी के हाथ मे उनका चयन हो और वह उसको क़यामत की सख्त सज़ा से बचने हेतु दान मे दे (लेकिन इस प्रकार कोई चीज़ होने वाली नही है) और ईश्वर की ओर से उनके लिए इस प्रकार का स्पष्ट कार्यक्रम बनाया गया है जिसे वह सोच भी नही सकते।

अमीरुल मोमेनीन अलैहिस्सलाम दुआए कुमैल (कुमैल की प्रार्थना) मे - लोक एंव परलोक मे पापी के पश्चाताप ना करने पर कोई बहाना परमेश्वर के सामने मान्य नही है, और परमेश्वर की ओर से पापी के हेतु पूर्ण रुप से सबूत है - कहते हैः

 

فَلَكَ الحُجَّةُ عَلَىَّ فِى جَمِيعِ ذَلِكَ وَلاَ حُجَّةَ لِى فِيمَا جَرى عَلَىَّ فِيهِ قَضَاءُكَ . . .

 

फ़लकल हुज्जतो अलय्या फ़ीजमीए ज़ालेका वला हुज्जता ली फ़ीमा जरा अलय्या फ़ीहे क़ज़ाओका...

त्रुठियो, पापो, अपराधो और पूर्व मे शैतान की आज्ञा का पालन करने मे तू मेरे ऊपर हुज्जत (सबूत) है, और जो मेरे खिलाफ़ फ़ैसला हुआ उस पर किसी प्रकार की कोई सबूत नही है...



[1] सुरए ज़ुमर 39, छंद 47

0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

क़ुरआन और इल्म
ईरान, भारत व अनेक देशों में ...
समाज में औरत का अहेम रोल
यमन के विभिन्न क्षेत्रों पर सऊदी ...
विश्व क़ुद्स दिवस, सुप्रीम लीडर ...
पाप 1
आतंकवाद के विरुद्ध वैश्विक ...
सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों ने ...
सुप्रीम कोर्ट के जजों ने दी ...
इमाम अली अलैहिस्सलाम की दृष्टि मे ...

 
user comment